जांजगीर-चांपा: आकाशीय बिजली से होने वाली संभावित मौत को रोकने के लिए मौसम विभाग द्वारा दामिनी ऐप विकसित किया गया है। मौसम विभाग की ओर स...
जांजगीर-चांपा:
आकाशीय बिजली से होने वाली संभावित मौत को रोकने के लिए मौसम विभाग द्वारा
दामिनी ऐप विकसित किया गया है। मौसम विभाग की ओर से तैयार किया गया यह ऐप
करीब 40 किलोमीटर की रेंज में बिजली गिरने की जानकारी प्रदान करता है।
हालांकि बिजली गिरना रोका तो नहीं जा सकता, मगर इससे बचा जा सकता है। मौसम
विभाग द्वारा वर्तमान में बारिश के साथ आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट किया जा
रहा है। मगर आकाशीय बिजली से दामिनी ऐप से बचा जा सकता है। यह ऐप पंद्रह
से बीस मिनट पहले आपको सचेत कर देगा। साथ ही जानकारी भी दे देगा की आकाशीय
बिजली कहां गिरेगी।
No comments