अंबिकापुर: सरगुजा जिले में हाथियों के हमले से 24 घण्टे में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। लुंड्रा वन परिक्षेत्र में दल से भटके...
अंबिकापुर:
सरगुजा जिले में हाथियों के हमले से 24 घण्टे में दो महिलाओं समेत चार
लोगों की मौत हो गई। लुंड्रा वन परिक्षेत्र में दल से भटके हाथी ने तीन
लोगों को कुचल कर मार डाला। उधर सीतापुर वन परिक्षेत्र के देवगढ़ में दो
हाथियों के हमले से ग्रामीण ने दम तोड़ दिया। वन कर्मचारियों को हाथियों की
निगरानी में लगाया गया है।प्रभावित क्षेत्र में लोग भयभीत है। बता दें कि,
बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र से एक हाथी सरगुजा जिले के लुंड्रा
वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है। बुधवार की सुबह यह हाथी सेमरडीह ग्राम
के बकिला स्कूलपारा पहुंच गया था। यहां रहने वाले नेहरू पैंकरा और उसकी
पत्नी सनमेत पैंकरा हाथी की खबर सुनकर भाग रहे थे, लेकिन इसी बीच हाथी ने
पीछे से आकर महिला को कुचल दिया।



No comments