Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

बारिश ने सब्जियों की कीमत में लगाई आग, टमाटर पहुंचा 70 रुपये किलो

   रायपुर : लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। सब्जियों की आवक बुरी तरह प्रभावित होने के कारण कीमतें...

  

रायपुर : लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। सब्जियों की आवक बुरी तरह प्रभावित होने के कारण कीमतें आसमान छू रही हैं, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर टमाटर की कीमतें थोक बाजार में 50 रुपये प्रतिकिलो और चिल्लर में 60 से 70 रुपये प्रतिकिलो चल रही हैं। यह स्थिति अगले 30 दिनों तक बनी रहने की आशंका है। आलू, प्याज और लहसुन में थोड़ी राहत: आलू और प्याज की कीमतों में थोड़ी राहत मिली है। आलू 20रुपये प्रति किलो और प्याज 25 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं, लहसुन भी काफी सस्ता हुआ है, जो पहले 200 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा था, वह अब 70 से 80 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। यह थोड़ी राहत उन परिवारों के लिए है जो इन आवश्यक खाद्य पदार्थों का नियमित उपयोग करते हैं।



No comments