रायपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार को रायपुर के मंत्रालय महानदी भवन में केबिनेट बैठक का आयोजन किया गय...
रायपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार को रायपुर के मंत्रालय महानदी भवन में केबिनेट बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में राज्य की जनता से जुड़े कई विषयों पर फैसला लिया गया। बैठक में क्रिकेट एसोसिएशन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया।
कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए -
मंत्रिपरिषद द्वारा भारत सरकार के खान मंत्रालय के नवीन दिशा-निर्देश और प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (PMKKKY)-2024 के संशोधित गाइडलाइन के अनुसार छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास नियम, 2015 में आवश्यक संशोधन किये जाने का निर्णय लिया गया है।
इससे न्यास के पास उपलब्ध राशि का न्यूनतम 70 प्रतिशत राशि का व्यय उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्र जैसे पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, महिला एवं बाल कल्याण, वृद्ध एवं निःशक्तजन के कल्याण के साथ ही कौशल विकास एवं रोजगार, स्वच्छता, आवास, पशुपालन के समग्र विकास पर किया जाएगा।
No comments