Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

आरक्षक शराब जब्त कर दूसरे कोचिए के पास बेचने पहुंचे

   बिलासपुर: रतनपुर क्षेत्र के पोड़ी गांव में अनोखा मामला सामने आया है। रतनपुर थाने में पदस्थ आरक्षकों ने कुंआजती गांव में कोचिए (अवैध शरा...

  

बिलासपुर: रतनपुर क्षेत्र के पोड़ी गांव में अनोखा मामला सामने आया है। रतनपुर थाने में पदस्थ आरक्षकों ने कुंआजती गांव में कोचिए (अवैध शराब बेचने वाले) से शराब पकड़ ली। इसके बाद उससे लेनदेन कर मामले को दबा दिया। आरक्षक जब्त शराब को दूसरे कोचिए के पास खपाने के लिए पहुंच गए। कोचिए को शराब बेचने के बाद आरक्षक निकल गए। इधर शराब लेकर जा रहे दो कोचियों को गांव के लोगों ने पकड़ लिया। पूछताछ में पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया। इसके बाद मंगलवार की रात पोड़ी गांव में पंचायत बु लाई गई, जहां पर दोनों आरक्षकों ने गांववालों से माफी मांगी है। यह मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया है। 

No comments