रायपुर। छत्तीसगढ़ में 18 अगस्त से NHM संविदा कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इसके चलते स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं। ये NHM कर्मचारी अ...
रायपुर।
छत्तीसगढ़ में 18 अगस्त से NHM संविदा कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इसके चलते
स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं। ये NHM कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय
मांगों को लेकर अलग-अलग तरीके से तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। खून से
सरकार को लेटर तक लिखा जा चुका है।
वहीं स्वास्थ्य मंत्री का कहना
है कि 10 में 5 मांगे पूरी करने का आश्वासन NHM कर्मियों को दिया चुका है।
बाकी 5 मांग पूरी करना उनके हाथ में नहीं, इसके लिए वो केन्द्र से सिफारिश
करेंगे। हालांकि इसका कोई सकारात्मक नतीजा निकला नहीं। NHM संविदा
कर्मचारियों को कहना है, सब कुछ लिखित में दिया जाए, इसके बाद विचार होगा।
ऐसे
में NHM कर्मियों को वापस ड्यूटी पर बुलाने सभी जिलों के जिलों के मुख्य
चिकित्सा के अधिकारियों को एक लेटर NHM हेड ऑफिस से जारी किया गया। CMHO से
कहा गया है कि जितने भी कर्मचारी ऑफ ड्यूटी है उनकी लिस्ट बनाई जाए और
नियमानुसार कार्यवाही हो। वहीं कांग्रेस भी इस मुद्दे को लेकर भाजपा को घेर
रही है।



No comments