दिल्ली । महिला क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी आईसीसी वनडे महिला विश्व कप 2025 मंगलवार से गुवाहाटी में शुरू हो रहा है। भारत और श्रीलं...
दिल्ली
। महिला क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी आईसीसी वनडे महिला विश्व कप
2025 मंगलवार से गुवाहाटी में शुरू हो रहा है। भारत और श्रीलंका के बीच
पहला मुकाबला खेला जाएगा। सामान्य परिस्थितियों में यह आयोजन असम के लिए
खुशी का बड़ा अवसर होता, लेकिन गायक और सांस्कृतिक प्रतीक जूबिन गर्ग के
निधन से पूरा राज्य शोक में डूबा हुआ है। ऐसे में इस आयोजन को श्रद्धांजलि
समारोह में तब्दील कर दिया गया है। असम क्रिकेट संघ (ACA) ने विश्व कप
उद्घाटन समारोह की थीम बदलते हुए इसे जूबिन गर्ग को समर्पित कर दिया है।
समारोह मंगलवार दोपहर 2 बजे बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। पहला
40 मिनट का सेगमेंट पूरी तरह जूबिन गर्ग को श्रद्धांजलि देने के लिए रखा
है।



No comments