Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

छत्तीसगढ़ में 3 दिन रहेंगे पायलट

   रायपुर । छत्तीसगढ़ में 'वोट चोर गद्दी छोड़' पदयात्रा में सचिन पायलट शामिल होंगे। कांग्रेस ने रूट-चार्ट जारी कर दिया है।  कांग्र...

  

रायपुर । छत्तीसगढ़ में 'वोट चोर गद्दी छोड़' पदयात्रा में सचिन पायलट शामिल होंगे। कांग्रेस ने रूट-चार्ट जारी कर दिया है।  कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 16 सितंबर से 3 दिन के लिए छत्तीसगढ़ आएंगे। ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के जरिए रायगढ़ से भिलाई तक कांग्रेसियों के साथ पदयात्रा करेंगे। कई जिलों में मीटिंग भी लेंगे।

इससे पहले, बिलासपुर में 9 सितंबर को कांग्रेस ने 'वोट चोर-गद्दी छोड़' सभा की थी, जिसमें सचिन पायलट की मौजूदगी में गुटबाजी नजर आई थी। पूर्व मंत्री डहरिया ने कहा था कि, कार्यकर्ता चमचे नहीं है। TS सिंहदेव पर भूपेश ने इशारे-इशारे में कहा था कि, वोट चोरी से सरकार गई, मत बोलना काम नहीं किया। वहीं, अमरजीत से माइक छीन लिया गया था।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि, देशभर में मतदाता सूचियों में की गई गड़बड़ियों और चुनाव निष्पक्षता कराने की मांग है। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस रायगढ़ से भिलाई तक 16 सितंबर से 18 सितंबर तक तीन दिवसीय 'वोट चोर, गद्दी छोड़' अभियान के तहत पदयात्रा करेगी।

इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी शामिल होने आ रहे हैं। इस अभियान की शुरुआत 16 सितंबर को रायगढ़ में हस्ताक्षर अभियान और सभा से होगी। इसी दिन कोरबा में मशाल रैली आयोजित की जाएगी। 17 सितंबर को तखतपुर, मुंगेली और बेमेतरा में पदयात्रा और जनसभाएं आयोजित की जाएंगी।

बैज ने बताया कि अभियान का समापन 18 सितंबर को राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई में कार्यक्रमों के माध्यम से होगा। सचिन पायलट 16 सितंबर को दोपहर 2.30 बजे झारसुगड़ा हवाई अड्डे पहुंचेंगे। वहां से रायगढ़ के लिए रवाना होंगे। समापन कार्यक्रम में सचिन पायलट, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव समेत कई दिग्गज शामिल होंगे।

No comments