Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

पुलिसकर्मियों-युवकों के बीच धक्का-मुक्की

   रायपुर के आदित्य फॅार्म हाउस में लेटनाइट पार्टी का आयोजन कर संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देने वाले कारोबारियों पर पुलिस ने सख्ती करना शु...

  

रायपुर के आदित्य फॅार्म हाउस में लेटनाइट पार्टी का आयोजन कर संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देने वाले कारोबारियों पर पुलिस ने सख्ती करना शुरू कर दिया है। रविवार देर रात वीआईपी रोड स्थित निजी फॉर्म हाउस में हुक्का-शराब पार्टी कर रहे युवकों को पकड़ा गया है

इस दौरान पुलिसकर्मियों और युवकों के बीच धक्का मुक्की और मारपीट भी हो गई। फॅार्म हाउस संचालक से पुलिस पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार किए गए युवक का नाम हरजीत सिंह है। मामला तेलीबांधा थाना इलाके का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वीआईपी रोड स्थित आदित्य फॉर्म हाउस में छापेमारी कर नशे की पार्टी का भंडाफोड़ किया है। यहां फैमिली पार्टी में नशे के सेवन और खुलेआम शराब-हुक्का पार्टी का आयोजन हो रहा था। पुलिस की रेड के दौरान वहां मौजूद लोग नशे में धुत्त पाए गए। पार्टी में शामिल लोग छत्तीसगढ़ और दूसरे राज्यों के थे।

पुलिस ने फॉर्म से विदेशी शराब की बोतलें और बड़ी संख्या में हुक्का पॉट जब्त किया है। रेड मारने वाले अफसरों ने नशीली सामग्रियों के सेवन की आशंका भी जताई है। पार्टी का आयोजन कराने वाले युवकों से पूछताछ की जा रही है।

राजधानी रायपुर के आउटर इलाकों में स्थित फॉर्म हाउस में शराब, ड्रग्स और न्यूड पार्टी का कल्चर बढ़ा है। पिछले दिनों रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने इस पर कार्रवाई भी की है। रायपुर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि, नियम तोड़कर संदिग्ध पार्टियां आयोजित करवाने वाले इवेंट्स कारोबारी और उन्हें फॉर्म हाउस किराए पर देने वाले संचालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

No comments