रायपुर: राजधानी रविवार देर रात एक बड़ी वारदात टल गई। तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित यूको बैंक (UCO Bank) में अज्ञात चोर गैस कटर और सिलेंड...
रायपुर:
राजधानी रविवार देर रात एक बड़ी वारदात टल गई। तेलीबांधा थाना क्षेत्र
स्थित यूको बैंक (UCO Bank) में अज्ञात चोर गैस कटर और सिलेंडर लेकर घुस गए
और तिजोरी तोड़ने का प्रयास किया। हालांकि उनकी योजना पूरी नहीं हो सकी।
समय रहते राहगीरों ने बैंक से धुआं निकलते देखा और पुलिस को सूचना दे दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक अधिकारियों को बुलवाकर जब ताला खुलवाया गया।
तिजोरी वाले कार्नर में गैस सिलेंडर, गैस कटर और वेल्डिंग मशीन मिली। पुलिस
जांच में सामने आया है कि चोरों ने बैंक की खिड़की तोड़कर प्रवेश किया था।
बैंक के अंदर जाते ही उन्होंने तिजोरी को वेल्डिंग मशीन से काटने की कोशिश
की। आरोपितों ने बैंक के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों की केबल को भी काट
दिया, ताकि उनकी हरकतें रिकार्ड न हो सके। बैंक की सुरक्षा व्यवस्था को
देखते हुए यह साफ है कि आरोपित पहले से रेकी करके आए थे और योजना बनाकर ही
वारदात की कोशिश की गई थी।



No comments