बिलासपुर: भारतीय रेलवे की ओर से यात्रिओं के लिए एक गुड न्यूज (Indian Railway News) आ रही है। एक्सप्रेस के बाद रेलवे पैसेंजर स्पेशल ट्रे...
बिलासपुर:
भारतीय रेलवे की ओर से यात्रिओं के लिए एक गुड न्यूज (Indian Railway
News) आ रही है। एक्सप्रेस के बाद रेलवे पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चला रही है।
इसी के तहत बिलासपुर से कोरबा के बीच 30 सितंबर से पूजा पैसेंजर स्पेशल
ट्रेन ( Puja Special Train) चलाई जा रही है। यह ट्रेन तीन अक्टूबर तक ही
चलेगी। इस ट्रेन के परिचालन से नवरात्र व दशहरा पर्व पर होने वाली भीड़ कम
होगी और यात्री आसानी से अपने गंतव्य पर पहुंच सकते हैं।
तीन
अक्टूबर तक चलने वाली इस ट्रेन का परिचालन समय के साथ जिन स्टेशनों में यह
ट्रेन ठहरेगी, उसकी सूची रेलवे ने जारी कर दी है, ताकि यात्रियों को किसी
की परेशानी न हो। 08203 बिलासपुर-कोरबा पूजा स्पेशल ट्रेन बिलासपुर स्टेशन
से प्रतिदिन 18:00 बजे रवाना होगी और गतौरा 18:11 बजे, जयरामनगर 18:20 बजे,
कोटमी सोनार 18:28 बजे, अकलतरा 18:37 बजे, कापन 18:48 बजे, जांजगीर-नैला
18:56 बजे, चांपा 19:11 बजे, बालपुर हाल्ट 19:30 बजे, कोठारी रोड 19:37
बजे, मड़वारानी 19:44 बजे, सरगबुंदिया 19:52 बजे, उरगा 20:01 बजे और 20.30
बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी।
इसी तरह वापसी में 08204 कोरबा-बिलासपुर
पूजा स्पेशल ट्रेन कोरबा 22:15 बजे रवाना होकर उरगा 22:24 बजे, सरगबुंदिया
22:31 बजे, मड़वारानी 22:39 बजे पहुंचेगी। बिलासपुर स्टेशन पहुंचने का समय
रात 12:30 बजे निर्धारित किया गया है।
डोंगरगढ़ स्थित मां
बम्लेश्वरी मंदिर में आयोजित नवरात्र मेले को देखते हुए 30 सितंबर से तीन
अक्टूबर तक डोंगरगढ़ और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी के बीच डेमू स्पेशल
पैसेंजर ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन डोंगरगढ़ से दोपहर दो बजे छूटकर
आठ बजे इतवारी स्टेशन पहुंचेगी। वहीं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी से
शाम चार बजे छूटकर डोंगरगढ़ शाम छह बजे पहुंचेगी।



No comments