रायपुर। माओवादियों की गतिविधियां अब जंगल से शहरों की ओर बढ़ गई है। बस्तर के जंगलों में सुरक्षा बल के जवानों के लगातार अभियानों से दबाव ...
रायपुर।
माओवादियों की गतिविधियां अब जंगल से शहरों की ओर बढ़ गई है। बस्तर के
जंगलों में सुरक्षा बल के जवानों के लगातार अभियानों से दबाव में आए
माओवादी अब शहरों की ओर रुख कर रहे हैं। पिछले दिनों रायपुर और कोरबा जैसे
शहरी क्षेत्रों से दंपती समेत तीन माओवादियों की गिरफ्तारी ने सुरक्षा
एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस पर
चिंता व्यक्त करते हुए पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि माओवादी शहरों
में नए बेस बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा
एजेंसियां इस नेटवर्क की प्रोफाइलिंग कर रही हैं और इसे पूरी तरह से ध्वस्त
करने की दिशा में काम हो रहा है। गृहमंत्री शर्मा ने जनता से अपील की कि
अगर कोई किराएदार है, तो उसकी जानकारी पुलिस के एप पर रजिस्टर करें।
उन्होंने कहा कि घुसपैठ और माओवादी गतिविधियों से निपटने के लिए जनता का
सहयोग आवश्यक है। पुलिस द्वारा बनाए गए एप पर किराएदारों की जानकारी दर्ज
करना बेहद जरूरी है।



No comments