मुंबई । 90 के दशक का मशहूर सुपरहीरो शो शक्तिमान (Shaktimaan) आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। मुकेश खन्ना द्वारा निभाया गया शक्तिम...
मुंबई । 90 के दशक का मशहूर सुपरहीरो शो शक्तिमान (Shaktimaan) आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। मुकेश खन्ना द्वारा निभाया गया शक्तिमान का किरदार हर बच्चे का फेवरेट सुपरहीरो था।
इस शो की कहानी और इसके किरदारों को लेकर समय-समय पर चर्चा होती रहती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उस एक्ट्रेस के बारे में, जिसने शो में ‘सफेद बिल्ली शालिया’ का किरदार निभाया था, उनका नाम डॉली मिन्हास है।
शक्तिमान के प्रसारण को 28 साल बीत चुके हैं और इस दौरान डॉली मिन्हास का लुक पूरी तरह से बदल चुका है। आज उन्हें पहचान पाना बेहद मुश्किल है। कभी खतरनाक और रहस्यमयी दिखने वाली “सफेद बिल्ली” अब बेहद ग्रेसफुल और सादगी भरे अंदाज में नजर आती हैं।



No comments