रायपुर: रायपुर के स्टेशन रोड स्थित एवन लाज में मिली युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस के मुताबिक 16 वर्षीय नाबालिग ने...
रायपुर:
रायपुर के स्टेशन रोड स्थित एवन लाज में मिली युवक की हत्या की गुत्थी
पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस के मुताबिक 16 वर्षीय नाबालिग ने अपने प्रेमी
मोहम्मद सद्दाम (बिलासपुर निवासी) की चाकू से हत्या की है। किशोरी का आरोप
है कि सद्दाम किसी दूसरी युवती से निकाह करने वाला था और उस पर गर्भपात का
दबाव बना रहा था। इनकार करने पर वह उसके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी
देता था। इसी तनाव और विवाद के बीच किशोरी ने वारदात को अंजाम दिया। किशोरी
ने घटना की जानकारी खुद अपनी मां को दी और बाद में थाने पहुंचकर राज खोला।
युवक द्वारा आठ आइडी चलाए जाने की जानकारी पुलिस को लगी है। गंज थाना
पुलिस किशोरी के खिलाफ अपराध दर्ज कर बाल न्यायालय भेज दिया।



No comments