Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

पीएम आवास योजना की किस्त नहीं मिलने से योजना के लाभार्थियों की परेशानी बढ़ी

    राजनांदगांव : पीएम आवास योजना की किस्त नहीं मिलने के कारण हितग्राहियों की परेशानी बढ़ गई है। गरीब परिवार सपनों के आशियाने को चाहकर भी ...

  

 राजनांदगांव : पीएम आवास योजना की किस्त नहीं मिलने के कारण हितग्राहियों की परेशानी बढ़ गई है। गरीब परिवार सपनों के आशियाने को चाहकर भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं। पीएम आवास योजना 2.0 के अंतर्गत 700 मकानों की स्वीकृति मिली है। 200 से अधिक हितग्राहियों को पहली किस्त और 80 से अधिक हितग्राहियों को दूसरी किस्त नहीं मिल पाई है। समय पर किस्त की राशि नहीं आने के कारण निर्माण कार्य को बीच में ही रुकवा दिए हैं। इधर, हितग्राही प्रतिदिन नगर निगम जानकारी लेने पहुंच रहे हैं। योजना से लगभग दो लाख 50 हजार रुपये हितग्राहियों के खाते में आएंगे। वहीं छह माह के भीतर मकान का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर 32 हजार 850 रुपये गृह प्रवेश के लिए प्रोत्साहन के रूप में मिलेगा, लेकिन समय पर किस्त नहीं आने के कारण निर्माण कार्य पिछड़ेगा और हितग्राही सम्मान राशि से भी वंचित हो जाएंगे।

No comments