धमतरी। शासन द्वारा प्रतिबंधित संगठन ओड़िसा राज्य कमेटी के धमतरी, गरियाबंद, नुआपाड़ा डिवीजन के नगरी एरिया कमेटी, सीतानदी एरिया कमेटी तथा ...
धमतरी।
शासन द्वारा प्रतिबंधित संगठन ओड़िसा राज्य कमेटी के धमतरी, गरियाबंद,
नुआपाड़ा डिवीजन के नगरी एरिया कमेटी, सीतानदी एरिया कमेटी तथा मैनपुर
एलजीएस के नौ माओवादियों ने हथियार के साथ आत्म समर्पण किया है। इन
माओवादियों ने बड़ी संख्या में हथियार भी समर्पण किया है। एसपी सूरज सिंह
परिहार से मिली जानकारी के अनुसार समर्पित माओवादियों में ज्योति उर्फ जैनी
उर्फ रेखा डीव्हीसीएम सीतानदी एरिया कमेटी सचिव है। इस पर आठ लाख रुपये का
इनाम था। इनके पास से इंसास राइफल बरामद किया गया है।
इसी तरह उषा
उर्फ बालग्गा डीव्हीसीएम टेक्निकल (डीजीएन) है। इस पर भी आठ लाख रुपये के
इनाम था, इंसास हथियार जब्त किया गया है। रामदास मरकाम उर्फ आयता उर्फ
हिमांशु, पूर्व गोबरा एलोएस कमांडर है, जो वर्तमान में नगरी एसीएम है। इस
पर पांच लाख का इनाम है। इसी तरह रोनी उर्फ उमा सीतानदी एरिया कमेटी कमाडर
है। इस पर भी पांच लाख का इनाम है। ये कार्बाइन हथियार के साथ समर्पण किया
है। निरंजन उर्फ पोदिया सीनापाली एससीएम टेक्निकल (डीजीएन) है, इस पर भी
पांच लाख रुपये का इनाम था।



No comments