रायपुर । सुबह तेज धूप होने लगी है। पिछले 24 घंटे में दुर्ग का तापमान 30.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। छत्तीसगढ़ में मौसम का उतार-चढ़ाव जार...
रायपुर
। सुबह तेज धूप होने लगी है। पिछले 24 घंटे में दुर्ग का तापमान 30.2
डिग्री रिकॉर्ड किया गया। छत्तीसगढ़ में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। मौसम
विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री
सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद दो दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा।
आज प्रदेश के कुछ इलाकों में धुंध छाए रहने की संभावना है।
मौसम
वैज्ञानिकों के मुताबिक, उत्तर भारत में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कमजोर
पड़ गया है, जिससे प्रदेश में तेज ठंड या शीतलहर जैसी स्थिति बनने की
संभावना नहीं है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री
सेल्सियस दुर्ग में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री
सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड हुआ।
कड़ाके की ठंड का असर बच्चों
की सेहत पर भी पड़ रहा है। बीते एक महीने में रायपुर के अंबेडकर समेत निजी
अस्पतालों में हाइपोथर्मिया के 400 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। बाल
एवं शिशु रोग विशेषज्ञों के मुताबिक, बच्चों का शरीर वयस्कों की तुलना में
जल्दी ठंडा होता है।
नवजातों की मांसपेशियां कम विकसित होती हैं,
जिससे वे ठंड सहन नहीं कर पाते। वहीं, सीजेरियन डिलीवरी से जन्मे शिशुओं
में हाइपोथर्मिया का खतरा और बढ़ जाता है।



No comments