नई दिल्ली । अमेरिका में इमिग्रेशन कार्रवाई के दौरान एक पांच साल के बच्चे को उसके पिता के साथ डिटेंशन सेंटर ले जाने का मामला सामने आया ह...
नई दिल्ली । अमेरिका में इमिग्रेशन कार्रवाई के दौरान एक पांच साल के बच्चे को उसके पिता के साथ डिटेंशन सेंटर ले जाने का मामला सामने आया है। स्कूल प्रशासन के मुताबिक यह कोई पहला मामला नहीं है। हाल के हफ्तों में मिनियापोलिस के एक उपनगरीय इलाके से यह चौथा छात्र है, जिसे इमिग्रेशन एजेंट्स ने हिरासत में लिया है। इस घटना पर अमेरिका की पूर्व उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि लियाम रामोस केवल एक बच्चा है और उसे अपने परिवार के साथ घर पर होना चाहिए, न कि ICE के जरिए टेक्सास के डिटेंशन सेंटर में रखा जाना चाहिए। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम पर नाराजगी जताते हुए कहा कि लोगों को इस पर गुस्सा होना चाहिए।



No comments