कोरबा। घरेलू विवाद के चलते अलग रह रही पत्नी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है। घ...
कोरबा।
घरेलू विवाद के चलते अलग रह रही पत्नी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की
कोशिश करने के मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है। घटना में महिला
का चेहरा बुरी तरह झुलस गया, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में
भर्ती कराया गया है।
पंप हाउस क्षेत्र के झोपड़ीपारा निवासी रवि
बरेठ की पत्नी अंजलि बरेठ (30) पति से विवाद के कारण बच्चों के साथ मोहल्ले
में ही अलग मकान लेकर रह रही थी। मंगलवार रात करीब नौ बजे रवि बरेठ बोतल
में पेट्रोल लेकर अंजलि के घर पहुंचा। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उसने
अंजलि पर पेट्रोल उड़ेलकर माचिस से आग लगा दी।
आग की लपटों में
घिरी अंजलि को स्वजनों ने किसी तरह बचाया और तत्काल इलाज के लिए मेडिकल
कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। यहां बर्न यूनिट में उसका उपचार जारी है। आग की
चपेट में आने से उसके चेहरे का बड़ा हिस्सा झुलस गया है।
पीड़िता ने
सीएसईबी चौकी पुलिस को दिए बयान में बताया कि करीब पांच साल पहले उसका
विवाह हुआ था। पति शंकालु प्रवृत्ति का है और आए दिन मारपीट व विवाद करता
था। इससे परेशान होकर वह बच्चों के साथ अलग रह रही थी। पुलिस ने हत्या के
प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपित रवि बरेठ को गिरफ्तार कर लिया है।



No comments