रायपुर। रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच खेला गया। भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशन...
रायपुर।
रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच खेला गया। भारत ने 7 विकेट
से जीत दर्ज की। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट
स्टेडियम में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच में इंडिया ने
शानदार जीत दर्ज की है। टीम ने कीवियों को 7 विकेट से हराया। भारत की जीत
के बाद फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। दर्शकों ने कहा
ओडिशा
के राजेंद्र देव ने कहा कि हम टीम इंडिया को चीयर करने आए थे। हम हार्दिक
की बैटिंग और अभिषेक शर्मा के चौके-छक्के देखना चाहते थे। वहीं मैच देखने
अपने परिजनों के साथ बच्चे भी पहुंचे। बच्चों ने कहा कि हार्दिक पांडया से
मिलने की चाहत है।
मैच के दौरान कुछ दर्शक पहली पारी के बाद
स्टेडियम पहुंचे, लेकिन एंट्री गेट नहीं खोला गया। इसे लेकर काफी देर तक
तनाव की स्थिति बनी रही और फैंस गेट के पास जोरदार विरोध जताते रहे।
बता
दें कि भारतीय टीम ने 209 रन के टारगेट को 15.2 ओवर में 3 विकेट पर हासिल
कर लिया। इसी के साथ 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त भी बना ली। तीसरा मैच
25 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने
37 बॉल पर नाबाद 82 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि ईशान किशन ने 32 बॉल पर
76 रन बनाए। दोनों के बीच 122 रन की साझेदारी हुई।
नवा रायपुर
स्टेडियम पहुंचने अलग-अलग जिलों के साथ शहर से भी लोग दोपहिया और चारपहिया
वाहन लेकर पहुंचे थे। जिसके कारण रायपुर में कई चौक-चौराहों पर ट्रैफिक जाम
की स्थिति बनी रही। अटल एक्सप्रेस हाईवे, तेलीबांधा चौक और VIP रोड पर
सड़कों पर लंबी कतारें लगी रहीं। वाहन धीमी गति से चल रहे थे, यात्रियों को
काफी परेशानी हुई।
इसके अलावा मैच देखने के लिए दूसरे शहरों से आने
वाले दर्शकों के लिए ट्रैफिक रूट जारी किए गए थे, ताकि वे ट्रैफिक में
फंसने से बच सकें। नया रायपुर इलाके में दोपहर 12 बजे से रात 1 बजे तक
मीडियम और भारी गाड़ियों की एंट्री बैन रखी गई थी।
छत्तीसगढ़
क्रिकेट एसोसिएशन ने इस बार कुछ बदलाव भी किए थे। पहली इनिंग के बाद एंट्री
नहीं मिली। सीटें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दी गई।
मैच शुरू
होने के बाद भी दर्शकों के आने का सिलसिला जारी था। हालांकि, फर्स्ट इनिंग
के बाद स्टेडियम में नो एंट्री रखी गई थी। इसलिए स्टेडियम में उन्हें
प्रवेश नहीं दिया गया। जिससे कई फैंस मायूस नजर आए।



No comments