कोरबा। कुदरत की ममता और इंसानी संवेदनशीलता का सुंदर दृश्य मंगलवार शाम कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज क्षेत्र में देखने को मिला, जब कोटरी (...
कोरबा।
कुदरत की ममता और इंसानी संवेदनशीलता का सुंदर दृश्य मंगलवार शाम कटघोरा
वन मंडल के केंदई रेंज क्षेत्र में देखने को मिला, जब कोटरी (हिरण प्रजाति)
का एक नन्हा बच्चा बकरियों के झुंड के साथ चलते हुए गांव तक पहुंच गया।
जंगल में चरते समय मासूम हिरण का बच्चा बकरियों के बीच इस कदर घुल-मिल गया
कि किसी को उसकी मौजूदगी का अहसास ही नहीं हुआ। ग्राम भूलसीभवना के ग्रामीण
शाम को बकरियों को चराकर लौट रहे थे। जंगल और आसपास के इलाकों में हिरण व
कोटरी की आवाजाही आम है, इसी दौरान अनजाने में हिरण का बच्चा झुंड के साथ
गांव पहुंच गया।



No comments