Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

बीजापुर के गंगालूर में रचा गया इतिहास

   बीजापुर। थाना गंगालूर क्षेत्र जो 25-30 वर्षों के लंबे समय तक देश के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शामिल रहा है। इन क्षेत्रों के सैकड...

  

बीजापुर। थाना गंगालूर क्षेत्र जो 25-30 वर्षों के लंबे समय तक देश के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शामिल रहा है। इन क्षेत्रों के सैकड़ों ग्रामीणों व आत्मसमर्पण माओवादियों के उपस्थिति में गणतंत्र दिवस समारोह ऐतिहासिक, अभूतपूर्व एवं जनभागीदारी से संपन्न हुआ। यह पहली बार है कि अति संवेदनशील क्षेत्र में बड़े स्तर पर ग्रामीणों की उपस्थिति के साथ राष्ट्रीय पर्व का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एसपी जितेंद्र यादव बीजापुर के निर्देशन, डीएसपी विनीत साहू के मार्गदर्शन में तथा गिरीश तिवारी थाना प्रभारी, गंगालूर के नेतृत्व में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर 35 गांवों के लगभग 1000 ग्रामीण व आत्मसमर्पित माओवादियों ने भाग लिया, जिनमें हार्डकोर नक्सल कैडर से जुड़े परिवारों सहित सुदूर एवं पूर्व में माओवाद से प्रभावित गांव पीड़िया, तामोड़ी, गमपुर, अण्ड्री, डोडीतुमनार, पुसनार, कावड़गांव, हिरोली, हिरमागुंडा गांव के ग्रामीण शामिल थे।

No comments