कोरबा। जिले के ग्राम बरपाली में अवैध शराब के खिलाफ छापामार कार्रवाई करने पहुंची आबकारी टीम पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना...
कोरबा।
जिले के ग्राम बरपाली में अवैध शराब के खिलाफ छापामार कार्रवाई करने
पहुंची आबकारी टीम पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना में
आबकारी अमले के एक सदस्य को चोट आई है, जबकि उपनिरीक्षक (एसआई) के निजी
वाहन में तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
आबकारी वृत्त
कोरबा (आंतरिक) कार्यालय में पदस्थ आबकारी उपनिरीक्षक जया मेहर अपनी टीम के
साथ निजी वाहन स्कॉर्पियो से थाना श्यांग अंतर्गत ग्राम बरपाली में फूलना
बाई उरांव के घर अवैध शराब के संबंध में छापामार कार्रवाई के लिए पहुंची
थीं। कार्रवाई के दौरान गांव की कुछ महिलाएं मौके पर एकत्र हो गईं और
बार-बार गांव में आबकारी कार्रवाई किए जाने को लेकर विरोध जताने लगीं।
इसी
बीच सरपंच पति रामजीवन कंवर कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचा और आबकारी
अमले से बहस करने लगा। आरोप है कि इसी दौरान जयप्रकाश उरांव ने मारो-मारो
कहते हुए डंडे से आबकारी टीम के सदस्य नरेश कुमार राठौर के दाहिने हाथ की
कलाई पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें चोट पहुंची। इसके बाद आरोपितों ने
उपनिरीक्षक की स्कॉर्पियो वाहन के सामने के बाएं शीशे पर वार कर उसे
क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना के संबंध में उपनिरीक्षक जया मेहर की
रिपोर्ट पर थाना श्यांग में आरोपी जयप्रकाश उरांव एवं रामजीवन कंवर के
विरुद्ध बीएनएस की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इनमें धारा
324(3) तहत खतरनाक हथियार या साधन से चोट पहुंचाना, धारा 115(2) जानबूझकर
गंभीर चोट पहुंचाने, धारा 221 लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन में
बाधा डालने तथा धारा 3(5) के तहत सामूहिक रूप से अपराध किया जाना शामिल है।
जिले
में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के दौरान आबकारी अमले को लगातार विरोध का
सामना करना पड़ रहा है। अभी दो महीने पहले उरगा थाना क्षेत्र में आबकारी
विभाग की टीम अवैध शराब के आरोप में कार्रवाई करने पहुंची थी, तभी
ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया था। टीम प्रभारी नारायण सिंह कंवर को
करीब ढाई घंटे तक बंधक बनाया गया। मुखबिर प्रमोद देवांगन तथा चालक दोनों की
पिटाई की गई और स्कॉर्पियो वाहन में भी तोड़फोड़ की गई।



No comments