रायपुर। रायपुर के अनुपम नगर में रविवार को एक बार फिर खूंखार कुत्ते ने दहशत फैला दी। डॉ. अक्षत राव के पालतू पिटबुल ने पेमेंट लेने गए एक...
रायपुर।
रायपुर के अनुपम नगर में रविवार को एक बार फिर खूंखार कुत्ते ने दहशत फैला
दी। डॉ. अक्षत राव के पालतू पिटबुल ने पेमेंट लेने गए एक युवक पर जानलेवा
हमला कर दिया। कुत्ते ने युवक के हाथ और पैर को बुरी तरह नोच लिया, जिससे
मौके पर ही जमीन खून से सन गई। यह वही कुत्ता है, जिसने दो वर्ष पूर्व एक
डिलीवरी बाय, घरेलू सहायिका और ऑटो रिक्शा चालक समेत कई लोगों को अपना
शिकार बनाया है। जानकारी के मुताबिक दो युवक किसी बकाया भुगतान के सिलसिले
में डॉ. अक्षत राव के घर पहुंचे थे। उनमें से एक युवक जैसे ही गेट के अंदर
दाखिल हुआ, वहां मौजूद पिटबुल ने उस पर झपट्टा मार दिया। खून से लथपथ युवक
को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद अनुपम नगर के
रहवासियों का गुस्सा फूट पड़ा।



No comments