रायपुर: राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात जारी आदेश में बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला को रायपुर का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है...
रायपुर:
राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात जारी आदेश में बिलासपुर रेंज के आईजी
संजीव शुक्ला को रायपुर का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। आदेश गृह
(पुलिस) विभाग मंत्रालय के सचिव हिम शिखर गुप्ता के हस्ताक्षर से जारी हुआ।
2009
बैच के आईपीएस अमित तुकाराम कांबले को रायपुर का अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर
बनाया गया है। वहीं रेल एसपी श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा को रायपुर ग्रामीण
एसपी के पद पर पदस्थ किया गया है।
रायपुर के एसएसपी लाल उम्मेद सिंह
का तबादला मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृहक्षेत्र जशपुर किया गया है।
जशपुर के एसएसपी शशिमोहन सिंह को रायगढ़ भेजा गया है।
आदेश के
अनुसार दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग को बिलासपुर रेंज भेजा गया है।
अभिषेक शांडिल्य को राजनांदगांव से दुर्ग रेंज, बालाजी राव सोमावार को
पुलिस मुख्यालय से राजनांदगांव रेंज और रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल को रेल
एसपी बनाया गया है।
उमेश प्रसाद गुप्ता को पुलिस उपायुक्त (मध्य),
संदीप पटेल को पुलिस उपायुक्त (पश्चिम), मयंक गुर्जर को पुलिस उपायुक्त
(उत्तर), विकास कुमार को पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक एवं प्रोटोकॉल) और
स्मृतिक बघेरा राजनांदगांव को पुलिस उपायुक्त (क्राइम एवं साइबर) रायपुर
नियुक्त किया गया है। इसके अलावा 24 अधिकारियों की कमिश्नरी में पदस्थापना
की गई है।
संजीव शुक्ला पूर्व में रायपुर के एसपी रह चुके हैं और
स्थानीय अनुभव व मजबूत प्रशासनिक नेटवर्क के लिए जाने जाते हैं। हालांकि वे
जनवरी 2027 में सेवानिवृत्त होंगे, जिससे उन्हें करीब 11 माह का कार्यकाल
मिलेगा।



No comments