मुंबई । 26 जनवरी से 1 फरवरी तक का सप्ताह एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए खास रहने वाला है। इस दौरान सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक कई ...
मुंबई
। 26 जनवरी से 1 फरवरी तक का सप्ताह एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए खास रहने
वाला है। इस दौरान सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक कई
बहुप्रतीक्षित फिल्में, वेब सीरीज और रियलिटी शो रिलीज होने जा रहे हैं।
रोमांस,
थ्रिलर, एक्शन, स्पोर्ट्स ड्रामा और रियलिटी शोज हर जॉनर में दर्शकों के
लिए भरपूर कंटेंट मौजूद रहेगा। आइए जानते हैं इस हफ्ते की बड़ी रिलीज
लिस्ट-
गुस्ताख इश्क (Gustaakh Ishq)
नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा और
फातिमा सना शेख स्टारर रोमांटिक थ्रिलर फिल्म गुस्ताख इश्क अब ओटीटी पर
दस्तक देने जा रही है। यह फिल्म 27 जनवरी को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम
होगी।
व्हील ऑफ फॉर्च्यून इंडिया (Wheel Of Fortune India)
सुपरस्टार
अक्षय कुमार अपने नए रियलिटी शो व्हील ऑफ फॉर्च्यून इंडिया के साथ छोटे
पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। यह शो 27 जनवरी से सोनी लिव और सोनी टीवी पर
प्रसारित होगा।
द रेकिंग क्रू (The Wrecking Crew)
हॉलीवुड स्टार
जेसन मोमोआ और डेव बटिस्टा की एक्शन थ्रिलर फिल्म द रेकिंग क्रू 27 जनवरी
को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इससे पहले दोनों कलाकार सी सीरीज और
ड्यून पार्ट-1 में साथ नजर आ चुके हैं।
वंडर मैन (Wonder Man)
मार्वल स्टूडियोज की बहुप्रतीक्षित सुपरहीरो वेब सीरीज वंडर मैन 28 जनवरी से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी।
चैंपियन (Champion)
साउथ
सिनेमा की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म चैंपियन सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर
रिलीज होने जा रही है। रोशन मेका स्टारर यह फिल्म 29 जनवरी को नेटफ्लिक्स
पर उपलब्ध होगी।
मर्दानी 3 (Mardaani 3)
अभिनेत्री रानी मुखर्जी की
बहुप्रतीक्षित फिल्म मर्दानी 3 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
धुरंधर (Dhurandhar)
रणवीर
सिंह स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म धुरंधर अब OTT रिलीज के लिए तैयार है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म 30 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा
सकती है।
दलदल (Daldal)
सीरियल किलर थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए
भूमि पेडनेकर की वेब सीरीज दलदल 30 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज
होगी। सीरीज में मर्डर मिस्ट्री की रोमांचक कहानी देखने को मिलेगी।
द फिफ्टी (The 50)
रियलिटी
शो की दुनिया में नया धमाका करने आ रहा है द फिफ्टी। इस शो की घोषणा बिग
बॉस 19 के फिनाले में की गई थी। यह 1 फरवरी से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम
होगा।
यह सप्ताह थिएटर और OTT दोनों प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन का जबरदस्त डोज लेकर आ रहा है, जहां हर दर्शक के लिए कुछ न कुछ खास मौजूद है।



No comments