Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Wednesday, July 16

Pages

ब्रेकिंग

नरेन्द्र मोदी तीन अक्टूबर को जगदलपुर आ रहे हैं


  रायपुर। प्रधानमंत्री के रूप में बस्तर संभाग का सर्वाधिक दौरा करने वाले नरेन्द्र मोदी अगले माह तीन अक्टूबर को जगदलपुर आ रहे हैं। नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने पहले छत्तीसगढ़ दौरे की शुरुआत बस्तर से ही की थी। बस्तर की अराध्य देवी मां दंतेश्वरी का दर्शन कर नौ मई 2015 को उन्हाेंने दंतेवाड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित किया था। अब तक प्रधानमंत्री चार बार बस्तर संभाग में आ चुके हैं। इनमें एक बार ओड़िशा जाते हुए यहां विमानतल में कुछ समय के लिए रूके थे। वे यहां संभाग में तीन जनसभाओं को अब तक संबोधित कर चुके हैं। उनका आखिरी दौरा नौ नवंबर 2018 को विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए हुआ था। तब लालबाग मैदान में चुनावी जनसभा को उन्हाेंने संबोधित किया था। उसी लालबाग मैदान में वे एक बार फिर जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा मनसुख मंडाविया, भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, बस्तर के प्रभारी सांसद संतोष पांडे और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने जगदलपुर आकर प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियों को लेकर बैठक कर नेताओं की जिम्मेदारी तय करके लौटे हैं। 

No comments