Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

मोदी ने री-इनवेस्ट का किया उद्घाटन

  गांधीनगर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में चौथे वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन...

 

गांधीनगर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में चौथे वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो (री-इनवेस्ट) का उद्घाटन किया। श्री मोदी ने इससे पहले आज सुबह ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि ‘उन्होंने गांधीनगर में श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता की और तीर्थयात्रियों के अनुभव को सुखद बनाने तथा विभिन्न सुविधाओं को और बेहतर बनाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।’ प्रधानमंत्री ने आज सुबह गुजरात के गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में चौथे वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो (री-इनवेस्ट) का उद्घाटन किया। वह दोपहर लगभग 0145 बजे अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे और वह खंड-1 मेट्रो स्टेशन से गिफ्ट सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी भी करेंगे। श्री मोदी अहमदाबाद में दोपहर करीब 0330 बजे 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह रविवार शाम से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं।

No comments