नंदिनी: दुर्ग जिले के नंदिनी टाउनशिप इलाके में हत्या की कोशिश का एक भयानक मामला सामने आया है। जहां आरोपी ने पूरे परिवार को जान से मारने...
नंदिनी:
दुर्ग जिले के नंदिनी टाउनशिप इलाके में हत्या की कोशिश का एक भयानक मामला
सामने आया है। जहां आरोपी ने पूरे परिवार को जान से मारने के लिए घर बाहर
से बंद करके उसमें आग लगा दिया। गनिमत यह रही की पड़ोसियों की मदद से वक्त
रहते पूरा परिवार बाहर निकल पाया। किसी की भी जान नहीं गई बस घर के बाहर
खड़ी गाड़ियां जल गई। जानकारी के अनुसार टाउनशिप नंदिनी नगर निवासी
रामेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा के घर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी।
आग लगाने वाले के घर के दरवाजा की कुंडी बाहर से लगा दी थी। पड़ोसी ने
कुंडी खोली, तब जाकर प्रार्थी सहित परिवार के अन्य सदस्य बाहर निकल पाए।
आगजनी की इस घटना में प्रार्थी के घर के बाहर रखे तीन वाहन जलकर खाक हो गए
हैं।
No comments