जगदलपुर: बस्तर में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुंबई और झारखंड के जामताड़ा से 3 शातिर अपराधियों को गिर...
जगदलपुर:
बस्तर में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए
मुंबई और झारखंड के जामताड़ा से 3 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये
आरोपित हरियाणा, बिहार सहित 13 राज्यों में लोगों के ई-मेल हैककर फर्जी ऋण
लेते थे और धन राशि को फर्जी खातों में स्थानांतरित कर लेते थे। बता दें
कि गिरोह ने अब तक 116 से अधिक फर्जी बैंक खाते खोलकर 1 करोड़ 15 लाख
77,005 रुपये की ठगी की है। जगदलपुर के नयामुंडा निवासी अमलेश कुमार ने ठगी
की शिकायत की कि उनके नाम से एक्सिस बैंक से 7.33 लाख का लोन स्वीकृत कर
उनके खाते से अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिया गया। जांच में पता चला कि
शिकायतकर्ता का ई-मेल आईडी हैककर ओटीपी के माध्यम से धोखाधड़ी की गई है।
No comments