Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

हार्दिक पांड्या का पैपराजी पर फूटा गुस्सा

   नई दिल्ली । टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक में होने वाले पहले टी20 की तैयारी कर रहे है...

  

नई दिल्ली । टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक में होने वाले पहले टी20 की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच उनकी एक इंस्टाग्राम स्टोरी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, जिसमें उन्होंने पैपराजी के व्यवहार पर नाराजगी जताई है।

दरअसल, पैपराजी ने हार्दिक की गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा की ऐसी तस्वीरें और वीडियो कैप्चर किए, जिन्हें लेकर पांड्या बेहद खफा दिखे। उन्होंने आरोप लगाया कि फोटोग्राफर्स ने माहिका की तस्वीरें ऐसे एंगल से लीं, जिन्हें वह ‘असम्मानजनक’ मानते हैं।

हार्दिक ने अपनी स्टोरी में लिखा “मैं समझता हूं कि सार्वजनिक जीवन में ध्यान और जांच-पड़ताल ज़रूरी होती है। लेकिन आज जो हुआ, उसने सीमाएं लांघ दीं। माहिका जब बांद्रा के एक रेस्टोरेंट से नीचे उतर रही थीं, तब पैपराजी ने उनकी तस्वीरें ऐसे एंगल से लीं, जिनकी इजाजत किसी भी महिला के साथ नहीं होनी चाहिए। एक निजी पल को सस्ती सनसनी में बदल दिया गया।”

No comments