नई दिल्ली । मलेशिया का एक शख्स अपनी चार महीने की गर्भवती पत्नी को धोखा देकर थाईलैंड के हात याई शहर में अपनी प्रेमिका के साथ चार दिन से ...
नई
दिल्ली । मलेशिया का एक शख्स अपनी चार महीने की गर्भवती पत्नी को धोखा
देकर थाईलैंड के हात याई शहर में अपनी प्रेमिका के साथ चार दिन से
छुट्टियां मना रहा था। उसने घर पर यह कहकर झूठ बोला था कि वह ऑफिस के
सहकर्मियों के साथ 'बिजनेस ट्रिप' पर जा रहा है। पति का यह बड़ा राज तब
खुला, जब दक्षिण थाईलैंड में आई भयानक बाढ़ के कारण वह लापता हो गया। शख्स
की पत्नी, जो उनका चौथा बच्चा पेट में पाल रही है, जब पति से संपर्क नहीं
कर पाई तो वह बुरी तरह परेशान हो गई। उसने सोशल मीडिया पर मदद मांगते हुए
कहा कि उसका पति हात याई के एक होटल में सहकर्मियों के साथ बाढ़ में फंसा
है। यह मामला इतना हैरान कर देने वाला है कि पूरा मलेशिया और थाईलैंड इस पर
बात कर रहा है।



No comments