नई दिल्ली । अमेरिका इस वक्त प्रकृति के भीषण प्रकोप (US snowstorm) का सामना कर रहा है। 'ऐतिहासिक' बर्फीले तूफान ने देश के एक बड़...
नई
दिल्ली । अमेरिका इस वक्त प्रकृति के भीषण प्रकोप (US snowstorm) का सामना
कर रहा है। 'ऐतिहासिक' बर्फीले तूफान ने देश के एक बड़े हिस्से में जनजीवन
अस्त-व्यस्त कर दिया है। अब तक इस आपदा में 30 लोगों की जान जा चुकी है,
जबकि लाखों लोग बिना बिजली के कड़ाके की ठंड में अंधेरे में रहने को मजबूर
हैं। नेशनल वेदर सर्विस ने स्थिति को बेहद चिंताजनक बताते हुए अलर्ट जारी
किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह तूफान लगभग 2,000 मील के क्षेत्र
में फैला हुआ है, जिससे न्यू मैक्सिको से लेकर न्यू इंग्लैंड तक के करीब
213 मिलियन (21.3 करोड़) लोग प्रभावित हुए हैं।



No comments