Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

600 किलो वाला 'जहरीला' बीज खपाने की साजिश

   अंबिकापुर। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के अंतिम दिनों में कालातीत हो चुके धान बीज को भी समितियों में खपाने की कोशिश हो रही है। ताजा मामला...

  

अंबिकापुर। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के अंतिम दिनों में कालातीत हो चुके धान बीज को भी समितियों में खपाने की कोशिश हो रही है। ताजा मामला अंबिकापुर शहर के सुभाषनगर बस्ती का है। यहां एक कारोबारी द्वारा कालातीत हो चुके धान बीज के पैकेटों को खोलकर प्लास्टिक बोरे में भरा जा रहा था। सूरजपुर जिले के सिलफिली समिति में धान को ले जाने की तैयारी थी, उसके पहले ही प्रशासनिक टीम ने मौके पर जाकर 121 क्विंटल कालातीत धान बीज को जब्त कर लिया। मौके से सैकड़ों की संख्या में अमानक धान बीज के खाली पैकेट भी जब्त किए गए हैं। बड़ी संख्या में पैकेटों को जला भी दिया गया था।

No comments