लखनऊ । उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में वर्षों से चला आ रहा जल संकट अब तेजी से इतिहास बनता जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के न...
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में वर्षों से चला आ रहा जल संकट अब तेजी से इतिहास बनता जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछले लगभग नौ वर्षों से संचालित ‘मिशन जल संचय’ ने प्रदेश में जल संरक्षण को एक व्यापक जन-आंदोलन का रूप दे दिया है। सरकार ने भूजल संरक्षण को केवल पर्यावरणीय पहल न मानकर इसे कृषि, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा से जोड़ दिया है। अटल भूजल योजना और ‘कैच द रेन’ जैसे अभियानों के प्रभावी क्रियान्वयन से प्रदेश के जल-तनावग्रस्त क्षेत्रों की तस्वीर अब पूरी तरह बदलती नजर आ रही है।



No comments